आजमगढ़: बकाए को लेकर कटी कांशीराम कालोनी की बिजली, निरहुआ ने दिलाई राहत

Youth India Times
By -
2 minute read
0

कहा किश्तों में गरीबों से करे वसूली विद्युत विभाग
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। वर्षों से आबाद शहर के डीएवी कालेज के पास स्थित काशीराम आवास कालोनी की करोड़ों रुपये की बकाया विद्युत बिल की वसूली कर पाने में विफल विद्युत विभाग ने मंगलवार की रात कालोनी की बिजली आपूर्ति ठप कर दिया। भीषण गर्मी से बेहाल कालोनीवासियों का धैर्य बुधवार की सुबह जवाब दे गया और वहां हंगामा मच गया। बिजली- पानी को तरस रहे लोग घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए। स्थानीय लोगों की समस्या थी कि जबसे कांशीराम आवास बना है तभी से यहां पर बिजली का कनेक्शन तो दिया गया लेकिन बिल कभी नहीं आई। एक या दो बार आई भी लेकिन किसी को विद्युत विभाग द्वारा 20 लाख तो किसी की 15 लाख तो कोई 10 लाख का बकाएदार घोषित कर दिया गया। गरीब लोग एक साथ इतनी बिल जमा करने में असमर्थ हो गए। कई बार नोटिस के बाद चेतावनी और मान-मनुहार का दौर चलता है लेकिन इस भीषण गर्मी में विद्युत विभाग ने मंगलवार की रात पहुंचकर पूरे कालोनी की आपूर्ति ही भंग कर दी गई। बुधवार की सुबह कालोनी के लोगों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पर लोकसभा उपचुनाव में भाग्य आजमा रहे बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौके पर पहुंच गए। हंगामा कर रहे लोगों ने उनके सामने अपनी समस्या रखी। इसके बाद भोजपुरी स्टार व प्रत्याशी ने डीएम से बात की और अविलंब विद्युत आपूर्ति चालू करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि फिलहाल भरोसा दिया गया है और यह भी कहा गया है कि बिजली का इस्तेमाल कर रहे लोग हर महीने थोड़े-थोड़े किस्तों में ही बिजली का बिल जमा करना शुरू कर दें जिससे सरकारी राजस्व की भरपाई की जा सके। रोज कुआं खोदकर पानी पीने वालों को एक साथ इतना बोझ न डाला जाए। थोड़ी देर बाद विभागीय कर्मी मौके पर पहुंचकर बंद लाइन को जोड़कर कालोनी की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। इसके बाद कालोनी वासियों ने राहत की सांस लेते हुए निरहुआ को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025