बार डांसरों संग लिपटकर दरोगा जी ने लगाये ठुमके, वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0

बिना छुट्टी व अनुमति के सिपाही के तिलक समारोह में गए थे दरोगा, सस्पेंड
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाने में तैनात दरोगा राजेश यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। तिलक समारोह में मंच पर बार बाला संग ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उन पर ऐक्शन लिया गया है। जांच में पता चला कि सिपाही के तिलक में दरोगा बिना छुट्टी लिए पहुंच गए और डांसरों संग लिपटकर जमकर ठुमके लगाए। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने जांच कराई। सांगीपुर थाने में तैनात एक सिपाही का घर गाजीपुर में है। बुधवार को सिपाही का तिलक था। तिलक में सांगीपुर थाने में तैनात दरोगा राजेश यादव भी पहुंच गए। बताया जाता कि समारोह में डांसरों के साथ दरोगा ने जमकर ठुमके लगाए। गुरुवार को दरोगा के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी सतपाल अंतिल ने संज्ञान ले लिया। उन्होंने सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर को जांच करने को कहा। सीओ की प्राथमिक जांच में पता चला कि दरोगा ने न तो छुट्टी ली थी और न ही अनुमति लेकर गया था। यह पता चलते ही एसपी ने दरोगा को तत्काल सस्पेंड कर सीओ लालगंज को विस्तृत जांच करने को कहा। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कितने लोग गाजीपुर तिलक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जिसके बाद से थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की जान भी आफत में आ गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)