कब्जे से शराब, असलहा व बाइक बरामद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के इशहाकपुर गांव के समीप शनिवार की देर रात पुलिस व शराब तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार तीन शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मुठभेड़ स्थल से दो पेटी देशी शराब, अवैध पिस्टल मय कारतूस व बाइक बरामद किया गया है। बरदह थाने पर तैनात उपनिरीक्षक भगत सिंह अपने सहयोगियों के साथ शनिवार की रात सरायमोहन बाजार में मौजूद थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि इशहाकपुर पुलिया के पास शराब की तस्करी करने वाले तीन लोग बाइक लेकर खड़े हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने दो तरफ से घेरेबंदी की। खुद को घिरा देख बाइक सवार पुलिस पर फायर करते हुए पैदल भागने लगे। खुद को बच्चों में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के दौरान 3 लोगों को दबोच लिया पुलिस ने मौके से बाइक से बंधी 2 पेटी देशी मदिरा की बरामदगी के साथ पकड़े गए लोगों की तलाशी के दौरान 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में धीरज उर्फ अंगद वर्मा पुत्र भोलू वर्मा ग्राम मंदोपुर थाना चंदवक जनपद जौनपुर, विशाल यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम केदलीपुर थाना बरदह तथा रजनीश राय पुत्र रामप्रकाश ग्राम नीबी थाना रानी की सराय के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार शराब तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।