आजमगढ़: ट्रेन के आगे कूदी चार बच्चों की मां, दर्दनाक मौत
By -Youth India Times
Saturday, June 11, 2022
0
परिवार में हुए विवाद से दुखी होकर उठाया कड़ा कदम रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। दीदारगंज रेलवे स्टेशन (अंबारी) के समीप शनिवार की सुबह दिल्ली से आ रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर 40 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फूलपुर कोतवाली के फत्तेपुर शेरअली गांव निवासी अमेरिका की 40 वर्षीय पत्नी गुड़िया चार बच्चों की मां थी। शनिवार की सुबह किसी बात को लेकर परिवार में हुए विवाद से दुखी होकर वह चुपचाप घर से निकल गई। सुबह करीब 10 बजे वह दीदारगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार वह स्टेशन और रेलवे क्रासिंग के बीच टहलते देखी गई। कुछ देर बाद वह नल से पानी पीने के बाद रेल पटरी के किनारे झाड़ी में बैठ गई। इसके कुछ ही देर बाद शाहगंज की ओर से आ रही ट्रेन जैसे ही स्टेशन से आगे बढ़ी महिला ट्रेन के आगे कूद गई। चपेट में आ जाने से महिला के सिर और पैर शरीर से अलग हो गए। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया।किसी राहगीर ने मृतका की पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका चार बच्चों में पुत्र रोशन (21), चंद्रभान (19) व इंद्रभान (14) तथा पुत्री चंद्रकला (16) बताए गए हैं। परिवार वालों के अनुसार मृतका की मानसिक हालत ठीक नहीं चल रही थी।