बरदह क्षेत्र के बकेश गांव के पास हुआ हादसा रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाना अंतर्गत जिवली- देवगांव मार्ग पर स्थित बकेश गांव के पास शुक्रवार की रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गई। हादसे में मृतकों के साथ रहे दो युवक घायल हो गए। बताते हैं कि जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के रेघवापुर पतहना निवासी 18 वर्षीय राजू पुत्र सुरेश व शिवम (18) पुत्र राममिलन दोनों एक बाइक पर सवार होकर देवगांव से जिवली की ओर जा रहे थे। रास्ते में बकेश गांव के पास रात करीब 9 बजे उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। इस दुर्घटना में दूसरी बाइक पर भी सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर जुटते दोनों बाइकों के चालकों ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मिले दो युवकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में जौनपुर निवासी राजू के अलावा आदित्य (20) पुत्र अरविंद राय गंभीरपुर क्षेत्र के मुड़हर गांव का निवासी था जबकि उसके साथ रहा घायल गुलशन सरोज (22) स्थानीय पुरसुड़ी गांव का निवासी बताया गया है। बताते हैं कि मृतक आदित्य राय अपने गांव के नीरज यादव का ट्रक चलाता था। हादसे के वक्त वह जिवली पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा करके स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से देवगांव रोड पर गोसाईगंज से वाहन के खलासी को लेने जा रहा था। उसके साथ गुलशन सरोज भी बाइक पर बैठकर घूमने चला गया। दुर्घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आदित्य राय दो भाईयों में छोटा था। बड़ा भाई पेट्रोल पंप पर कार्य करता है। पिता अरविंद राय खेतीबारी करते हैं। इस घटना से जहां मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है, वहीं मुड़हर गांव में मातम छाया हुआ है।