आजमगढ़: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल

Youth India Times
By -
0

एसपी और सीओ लालगंज मौके पर पहुंचे, गांव में पीएसी तैनात
आजमगढ़। तरवां क्षेत्र के पकड़ी कला गांव में सोमवार की रात बिजली का पोल गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने लाठी डंडा से हमला कर दूसरे पक्ष के 6 लोगों को घायल कर दिया। चार पहिया व दो पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में घायल लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात की गई है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व सीओ लालगंज मनोज रघुंवशी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
बता दें कि आंधी के दौरान गांव में लगा बिजली का पोल टूट गया था। राजेश मिश्र का पक्ष बिजली का पोल लगवा रहा था। दूसरे पक्ष से बुद्धनाथ राजभर आदि लोग विरोध कर रहे थे और पोल को लगने नहीं दे रहे थे। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस की उपस्थिति में पोल को गाड़ा गया। इसके बाद रात में दोनो पक्ष में विवाद हो गया था। लाठी डंडा से जमकर मारपीट हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)