सीएम योगी ने आजम के गढ़ में वोटर्स से मांगा रामपुरी चाकू
By -
Tuesday, June 21, 20222 minute read
0
रामपुर। रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी के समर्थन में आज रामपुर में अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं कीं। विलासपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुुए उन्होंने कहा- आपको तय करना है कि रामपुर का चाकू किसके हाथ में देना है। रामपुर का चाकू सज्जन लोगों के हाथ में आएगा तो रक्षा करेगा, दुर्जनों के हाथों में जाएगा तो डकैती डालने का काम करेगा। नाम लिए बगैर सीएम योगी ने आजम खान और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रामपुर में इसके पहले यही होता था। गरीबों, वाल्मिकि समुदाय, सिखों की जमीनों पर कब्घ्जे होते थे। गरीब उजाड़े जा रहे थे। उन गरीबों में मुसलमान, दलित, सिख, पिछड़े सभी वर्गों के लोग थे। हमारी सरकार आई तो हमने कहा कि किसी को उजड़ने नहीं देंगे। हम बसाने के लिए आए हैं। उजाड़ने वालों को जरूर सबक सिखाएंगे। आज कानून अपना काम कर रहा है।
Tags: