दो महिला तस्करों समेत चार गिरफ्तार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की सुबह स्थानीय पुलिस व स्वात टीम के संयुक्त प्रयास से टाटा सफारी वाहन में लदा लगभग 98 किलोग्राम गांजा की बरामदगी करते हुए असोम प्रांत निवासी दो महिला तस्करों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वाहन से तमंचा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 8100 रुपए तथा सात अदद मोबाइल फोन बरामद किया है। कब्जे में लिए गए मादक पदार्थ की कीमत 12 लाख आंकी गई है। जिले की सर्विलांस टीम से मिली जानकारी के बाद शनिवार को तड़के जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय व स्वात टीम द्वितीय के प्रभारी गजानंद चौबे अपनी टीम के साथ लाटघाट पुल के पास गोरखपुर की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सुबह करीब 5.15 बजे पुलिस ने टाटा सफारी वाहन को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक वाहन सहित भागने का प्रयास किया तभी अचानक वाहन बंद हो गया। पुलिस ने वाहन को घेर कर उसमें सवार दो महिलाओं व दो युवकों को वाहन से उतार लिया। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें छिपाकर रखे गए 97.530 किलोग्राम गांजा के साथ ही असलहा, नकदी, तराजू के साथ ही सात मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए लोगों में रूपाली बर्मन पत्नी स्व०विजय बर्मन निवासी पिल्लांजी गलांदीहाबी पोर्ट उदालगुरी व रमेला नरजारी पत्नी स्व०थरड्यूस नरजारी निवासी बल्लागान उदालगुरी प्रांत असोम, राहुल पुत्र दुर्गविजय ग्राम अटौली थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर तथा अमन तिवारी पुत्र विभीषण तिवारी ग्राम शहबाजपुर थाना कासिमाबाद जिला गाजीपुर के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार तस्करों से जानकारी मिली कि वह असोम से गांजा की खेप लाकर पूर्वांचल के जनपदों में गांजा की आपूर्ति करते हैं। किसी को शक न हो इसके लिए वह महिलाओं का इस्तेमाल करते हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।