रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली व बिलरियागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर एवं गोकशी के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से अवैध असलहा भी बरामद किया है। जिला प्रशासन की संस्तुति पर पुलिस ने देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर ग्राम निवासी तथा गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले सुनील कुमार पुत्र मेवालाल रैदास के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वांछित अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस को शुक्रवार की रात जानकारी मिली की उक्त आरोपी अपने घर पर मौजूद है। पुलिस रात में करीब 9 बजे आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में बिलरियागंज थाने की पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित मोहम्मद आजम उर्फ शीबू पुत्र मोहम्मद मौलाना निवासी स्थानीय ग्राम मोहम्मदपुर को शनिवार की सुबह 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ नसीरपुर तिराहे से गिरफ्तार किया है।