भाजपा विधायक सड़क हादसे में घायल

Youth India Times
By -
1 minute read
0

हालत गंभीर, वाराणसी ट्रामा सेंटर किये गये रेफर

घर लौटते समय स्कार्पियो आई डंपर की चपेट में
चंदौली। उत्तर प्रदेश में चकिया कोतवाली के गोनिया गांव के पास कार के डंपर ट्रक से टकरा जाने से चकिया से बीजेपी विधायक कैलाश खरवार घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। चंदौली जिले के चकिया विधायक कैलाश खरवार की स्कार्पियो मंगलवार देर रात साढ़े 11 बजे चकिया-मुग़लसराय मार्ग पर गोल्हिया के पास खड़े डंपर में टकरा गई। हादसे में विधायक, उनका गनर और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें जिला चिकित्सालय चकिया पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि कैलाश खरवार मंगलवार रात 11.30 बजे स्कार्पियो से भाजपा जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह को उनके गांव रघुनाथपुर छोड़कर अपने गांव साराडीह लौट रहे थे। हादसे में विधायक कैलाश खरवार, उनका चालक ओमप्रकाश और गनर अनिल सरोज तथा संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। विधायक के सिर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई और खून बहने लगा। सड़क से गुजर रहे लोगों ने सूचना देकर तीनों लोगों को चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी लगते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि पाठक, कोतवाल राजेश यादव हॉस्पिटल पहुंच गए। कुछ ही देर में उनके पुत्र पुनीत खरवार ,भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, गौरव श्रीवास्तव, कैलाश जायसवाल, शिकारगंज पूर्व प्रधान राजेश शर्मा ,संदीप गुप्ता, रवि गुप्ता, विजय विश्वकर्मा चिकित्सालय पहुंच गए। विधायक की हालत गंभीर देखते हुए इमरजेंसी के डॉक्टर पवन कश्यप ने उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया है। विधायक के सिर और दाहिने हांथ की कलाई में चोटें आई हैं। वहां से काफी खून बह गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 17, April 2025