आजमगढ़: नाई ने युवक की गले में घोंपा कैंची, मौत

Youth India Times
By -
0

आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार में सड़क जाम कर दिया, हमलावर गिरफ्तार
आजमगढ़। कोइनहां बाजार में बुधवार की देर शाम साढ़े सात बजे पहले बाल कटवाने को लेकर हुए विवाद में नाई ने गांव के शिवशंकर के गले में कैंची घोंप दी। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित नाई परवेज को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। कोइनहां बाजार में शिवशंकर के घर के सामने ही उनके गांव के मोहम्मद परवेज उर्फ शीबू का सैलून है। देर शाम वह उसकी दुकान पर बाल कटवाने के लिए गए थे। पहले बाल कटवाने को लेकर नाई से उनका विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि नाई ने कैंची उठाकर शिवशंकर के गले में घोंप दिया। घटना के दौरान बाकी जो लोग बाल कटवाने आए थे वे भाग खड़े हुए। इसकी जानकारी शिवशंकर के परिवार वालों को मिली तो उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौत हो गई। कप्तानगंज थाना पुलिस ने आरोपित नाई परवेज को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मृतक के पिता हरिकेश गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया गया है। उधर शिवशंकर की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार में सड़क जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दीं। दो घंटे बाद पहुंचे एसडीएम निजामाबाद रवि कुमार, तहसीलदार शैलेंद्र सिंह व एसओ संजय कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता कर आर्थिक सहायता व दोषी को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद यातायात बहाल हो सका।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)