आजमगढ़: भास्कर की तपिश ने रोकी मतदान की राह

Youth India Times
By -
0

कहीं मतदाताओं की लंबी कतार, तो कहीं बूथों पर उंघते दिखे मतदानकर्मी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले की सदर लोकसभा सीट 69 से निर्वाचित हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में गुरुवार को हो रहे मतदान की राह भास्कर की तपिश ने रोक दी। दोपहर बाद आसमान में छाए बादलों की वजह से मौसम ने कुछ करवट ली और मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों की ओर बढ़ने लगी। गुरुवार की सुबह सात बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया दोपहर में एकदम ठप सी नजर आई। दोपहर एक बजे तक दी गई आधिकारिक सूचना के माध्यम से जानकारी मिली कि कुल 29. 48 प्रतिशत मतदाता इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज करा चुके थे।
बताते चलें कि सदर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की कुल पांच सीटों में मेंहनगर, मुबारकपुर, गोपालपुर, सगड़ी एवं सदर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 18, 38,930 में पुरुष मतदाता 8,70, 935 एवं महिला मतदाता 8,67,968 के साथ ही 27 अन्य मतदाता सूची में दर्ज हैं। मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए इस लोकसभा क्षेत्र में 1149 मतदान केंद्रों पर 2176 बूथ बनाए गए थे। लोकसभा क्षेत्र को 15 जोन एवं 137 सेक्टरों में बांटा गया था। सुरक्षा की दृष्टि से इस लोकसभा क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स की 70 कंपनियों के साथ ही पीएसी की तीन कंपनियों को तैनात किया गया था। इसके साथ ही नागरिक पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी के जवान भी तैनात किए गए थे। सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला मतदान प्रभावित क्षेत्रों में चक्रमण करता नजर आया। मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। भीषण गर्मी के चलते लोग सड़कों पर नहीं निकले और इन क्षेत्रों में अघोषित कर्फ्यू जैसा दृश्य देखने को मिला, कारण की सूरज की तपिश पूरे शबाब पर थी। चमकती धूप में कोई बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। लोकतंत्र के महापर्व होने के कारण कुछ उत्साही लोग मतदान केंद्रों की ओर रुख करते नजर आए। गर्मी के चलते पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या कुछ कम देखी गई। वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई, तो कहीं-कहीं मतदाताओं की संख्या न होने के कारण मतदान प्रक्रिया में लगाए गए मतदान कर्मी उंघते नजर आए। दोपहर एक बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान में घने बादल छा गए। जिसके कारण लोगों ने राहत महसूस की। इसके बाद मतदान के लिए लोग घरों से बाहर निकलते नजर आए। गुरुवार की सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के समय मतदाताओं की भीड़ बूथों पर जरूर दिखी, लेकिन जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ती गई लोगों की आवाजाही कम होती गई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए कंट्रोल रूम से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक 9.21प्रतिशत, ग्यारह बजे तक 19.84 प्रतिशत तथा एक बजे दोपहर तक कुल 29.48 प्रतिशत मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर चुके थे। इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय खबर प्रकाश में नहीं आई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)