आजमगढ़ : गुड्डू जमाली ने स्वीकार की अपनी हार

Youth India Times
By -
0

कहा 2024 में मजबूती से वापस आएंगे
भाजपा प्रत्याशी निरहुआ 14712 वोट से आगे
आजमगढ़। आजमगढ़ में हो रहे चुनावी महासंग्राम में बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपनी हार स्वीकार कर ली। वे मतगणना स्थल से चले गए। उन्होंने कहा आने वाले 2024 के चुनाव में हम मजबूती से वापस आएंगे।
बता दें कि मतगणना अभी चल रही है। भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 263544 मत, सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 248832 व बसपा प्रत्याशी का आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 222279 मत प्राप्त हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी निरहुआ 14712 से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से आगे चल रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)