आजमगढ़: प्रधान और बीडीसी पर दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के सुखमदत्त नगर गांव में तालाब खोदाई के विवाद को लेकर प्रधान और बीडीसी के बीच बुधवार को हुई मारपीट के मामले पुलिस ने प्रधान व बीडीसी पर मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पक्ष ने एक दूसेर पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस शंाति भंग की धारा में दोनों का चालान कर दिया।
अजमतगढ़ ब्लॉक के सुखमदत्त नगर गांव में प्रधान की ओर से तालाब की खोदाई कई दिनों से कराई जा रही है। धूप होने के चलते मजदूर सुबह शाम ही काम कर रहे हैं। प्रधान सुनील कुमार पुत्र भानु प्रताप का आरोप था कि वह मजदूरों से काम करा रहे थे। इसी बीच गांव के बीडीसी आ गए और उलझ गए। कहासुनी के बीच गाली देने लगे। विरोध करने पर मारेपीटे। वही बीडीसी अजेंद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि मैं मौके पर तालाब की खोदाई देखने गया था। इसी बीच प्रधान गुट के लोगों ने मुझे मारना पीटना शुरू कर दिये, मेरी मोबाइल भी छीन लिये। दोनों पक्षों के बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस ने शांति भंग की आशंका में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर प्रधान सुनील कुमार और बीडीसी अजय प्रताप सिंह का चालान कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)