आजमगढ़: एसपी ने तीन अपराधियों के विरुद्ध खोली हिस्ट्रीशीट
By -Youth India Times
Tuesday, June 14, 2022
0
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा हत्या, डकैती सहित हत्या व आबकारी में संलिप्त रहें 03 अपराधियों के विरूद्ध थाना रौनापार, थाना निजमाबाद व थाना तरवां की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। अपराधियों में अंगद राय पुत्र स्व0 रामश्रृंगार राय सा0 महुला, रौनापार, आजमगढ़ (आबकारी), मो0 आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मजीद सा0 चकिया हुसेनाबाद, निजामाबाद, आजमगढ़ (हत्या), संतोष कुमार यादव उर्फ पप्पू पुत्र कामता यादव सा0 नरायनपुर, तरवां (डकैती सहित हत्या)।