रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव में गुरुवार को दरवाजे पर खड़े टाटा मैजिक वाहन को हटाने की बात को लेकर दो सगे भाईयों के बीच हुए विवाद के दौरान धारदार हथियार के हमले से घायल दयाराम यादव की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पुत्र अंकित यादव ने अपने बड़े पिता हरीशचंद्र यादव व चचेरे भाई गुलशन यादव के साथ ही घटना की साजिश रचने वाले गांव के ही जवाहिर चौहान के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया। शनिवार कि सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि इस घटना की साजिश रचने वाला आरोपी जवाहिरलाल चौहान पुत्र पतिराम क्षेत्र के फरिहां तिराहे पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात में शामिल पिता-पुत्र की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।