विरोध करने पर युवक ने पीड़िता सहित परिवारीजनों को पीटा एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपी युवक गिरफ्तार रिपोर्ट-शिव शंकर मद्धेशिया आजमगढ़। फिर एक युवती शादी के नाम पर अपनी आबरू लुटा बैठी लेकिन उसे सिर्फ झांसा ही हासिल हुआ। मामला जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक द्वारा युवती से शादी के नाम पर 2 साल पूर्व से लगातार शारीरिक संबंध बनाया गया, जब युवती द्वारा युवक पर शादी का दबाव बनाया गया तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया। उक्त युवक द्वारा युवती को जान से मारने की धमकी भी दी गई। जब युवती ने इस बाबत अपने परिजनों को जानकारी दी तो युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे। युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया। पीड़िता द्वारा अतरौलिया थाने में इस बावत प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अतरौलिया को उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद अतरौलिया थाने में उक्त पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी। इस बाबत थानाध्यक्ष अतरौलिया मदन कुमार गुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।