आजमगढ़: तीन लाख लेकर फर्जी दस्तावेज से कर दिया बैनामा
By -Youth India Times
Tuesday, June 07, 2022
0
पीड़िता ने अधिकारियों से लगाई गुहार आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र में जालसाजों ने पीड़ित महिला से तीन लाख रुपये लेकर जाली दस्तावेज तैयार भूमि का बैनामा कर दिया। जानकारी होने पर पीड़िता ने आधिकारियों से गुहार लगाई। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सादी पट्टी गांव निवासी गुलाबी देबी पत्नी बेचू राम ने आरोप लगाया कि रौनापार-लाटघाट मार्ग पर उसके भूमि खरीदने के लिए रुपये दिया था। साजिश व जालसाजी कर आरोपियों ने उससे तीन लाख रुपये ले लिए। इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार किया इसके बाद फर्जी दस्तावेज से भूमि का बैनामा कर दिया। जानकरी होने पर पीड़िता रुपये वापस मांगने लगी। रुपये न मिलने पर पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के आदेश रौनापार थाना की पुलिस ने रामजतन पुत्र महावल निवासी अराजी देवारा नैनीजार व लालती देवी पत्नी जंगबहादुर निवासी डिहवा रौनापार के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।