आजमगढ़: निरहुआ के समर्थन में भाजपा नेताओं ने मांगा वोट
By -Youth India Times
Sunday, June 12, 2022
0
भाजपा प्रत्याशी को जिताकर जनता जिले के विकास को दें गति-मिथिलेश आजमगढ़। लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में भाजपा नेताओं ने गांव-गांव जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए लोगों से समर्थन मांगा। भाजपा जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा मिथिलेश चौरसिया के नेतृत्व में मोर्चे के पदाधिकारियों ने सदर विधानसभा के ग्रामसभा बुदैठा, सुरसी, लीलापुर में घर-घर जनसंपर्क कर केंद्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को जिताने के लिए वोट मांगा। जिला महामंत्री भाजपा मिथिलेश चौरसिया ने ग्रामीणों से कहा राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार है, आजमगढ़ जनपद में कोई जनप्रतिनिधि न होने के कारण इस जिले का कोई विकास करने वाला भाजपा का जनप्रतिनिधि नहीं है इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आजमगढ़ जनपद को विश्वविद्यालय की सौगात देकर एक बड़ा कार्य किया गया है। अगर आप लोगों द्वारा इस उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ को जिताया जाता है तो आजमगढ़ जनपद विकास के रास्ते पर चल निकलेगा। प्रचार करने वालों में योगेंद्र यादव, चंद्रशेखर यादव, मोनू विश्वकर्मा, विनीत चौरसिया, आशीष गुप्ता, आकाश विश्वकर्मा, घनश्याम मौर्य रहे।