आजमगढ़: सिरफिरे आशिक ने युवती को मारा चाकू, छत से कूदने में हुआ घायल
By -Youth India Times
Wednesday, June 29, 20221 minute read
0
जिला अस्पताल में चल रहा दोनों का उपचार
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के सराय मंदराज (मुनरा सराय)गांव में बुधवार की सुबह सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर युवती पर चाकू से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। परिजनों द्वारा पीछा करने पर हमलावर छत से कूदकर भागने के प्रयास में बिजली के तार से टकराया और गिरकर घायल हो गया। दोनों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र का कहना है कि घटना क्षेत्र के रहने वाले युवक आशीष शर्मा और युवती दोनों पहले से परिचित हैं। इधर कुछ समय से युवती ने लड़के से बात करना बंद कर दिया था। इस बात से व्याकुल युवक बुधवार की सुबह करीब 10 बजे युवती के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवती के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब हमलावर को दबोचने का प्रयास किया तो वह मकान की छत पर भागा और छत से कूदने के प्रयास में नजदीक लगे बिजली के तारों में उलझकर नीचे गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में युवती पक्ष की ओर से हमलावर युवक के खिलाफ हत्या प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। आरोपी का पुलिस अभिरक्षा में उपचार चल रहा है। घायल युवती की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।