लखनऊ। कमिश्नरेट लखनऊ से कुछ दिन पहले हुए आईपीएस स्थानांतरण में पश्चिम व पूर्वी जोन के डीसीपी का तबादला गैर जनपद में हो गया। खाली होने के दो दिन बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने तीन जोन में बदलाव किया। उत्तरी जोन के डीसीपी एस. चिन्नपा को पश्चिम जोन की कमान दी गई। वहीं एडीसीपी उत्तरी के पद पर तैनात प्राची सिंह को पूर्वी और एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी को उत्तरी जोन का कार्यवाहक डीसीपी बनाया है। दो जोन के एडीसीपी व चार एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक उत्तरी जोन के डीसीपी शिवासिम्पी चिन्नपा को पश्चिमी जोन की कमान दी है। वहीं डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक को 112 की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। उधर, काफी दिनों से एडीसीपी पूर्वी रहे कासिम आब्दी को डीसीपी उत्तरी का कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंपी। इसी तरह एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह को डीसीपी पूर्वी का कार्य सौंपा गया। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक एसीपी बाजारखाला अनिल यादव को अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी, एसीपी अलीगंज अली अब्बास को अपर पुलिस आयुक्त उत्तरी व पुलिस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसीपी कानून व्यवस्था सुनील शर्मा को बाजारखाला सर्किल, एसीपी मोहनलालगंज विजय राज सिंह को अलीगंज, एसीपी क्राइम धर्मेंद सिंह रघुवंशी को मोहनलालगंज और एसीपी क्राइम पंकज श्रीवास्तव को रिजर्व पुलिस लाइन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।