सरहद पार हुआ प्यार, शादी के लिए पाकिस्तान गया यूपी का युवक
By -
Tuesday, June 21, 20221 minute read
0
लखनऊ। अजय देवगन की एक फिल्म थी फूल और कांटे। उसमें एक गाना था धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है... हद से गुजर जाना है। फिल्म तो कमाल की थी ही, गाना और भी कमाल का था जो उस वक्त हर नए आशिक की जुबान पर ये गाना था। खैर यहां मामला गाने का नहीं बल्कि प्यार में हद से गुजर गई एक प्रेम कहानी का है। अपने प्यार को पाने के लिए यूपी का एक शख्स पाकिस्तान पहुंच गया। यही नहीं, वहां उसने अपनी प्रेमिका से निकाह किया और अब पूरा जिला पलके बिछाए मोहब्बत का जश्न मनाने को बेताब है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि प्रेमी युगल को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।
Tags: