आजमगढ़: बरदह क्षेत्र में बैंक मित्र से साढ़े तीन लाख की लूट

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बरदह थाने से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाश जलपान की दुकान पर चाय पी रहे बैंक मित्र से साढ़े तीन लाख रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। घटना सोमवार की सुबह करीब 8 बजे हुई। घटना की जानकारी के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने घेरेबंदी की लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका।
बरदह क्षेत्र के चौकी गांव स्थित यूनियन बैंक शाखा के बैंक मित्र मूरत सरोज पुत्र अमरजीत सरोज निवासी ग्राम चौकी यूबीआई शाखा से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अपनी आफिस खोलकर रुपयों का लेनदेन करता है। मूरत सरोज सोमवार की सुबह साढ़े तीन लाख रुपए बैग में रखकर घर से आफिस के लिए निकला। वह प्रतिदिन की तरह बाजार में स्थित दुकान पर चाय पीने गया था। तभी जौनपुर की तरफ से एक पल्सर मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आ धमके। एक बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठा रहा दूसरा दुकान में घुसकर बैंक मित्र मूरत के पास मौजूद रुपयों से भरा बैग छीन लिया। जब तक बैंक मित्र कुछ समझ पाता, तब तक बैग छीनकर मोटरसाइकिल पर बैठा और दोनों बदमाश जौनपुर मार्ग की ओर भाग निकले। पीड़ित के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन दोनों फरार हो गए। सूचना पाकर थानाप्रभारी बरदह धर्मेंद्र सिंह चाय की दुकान पर पहुंचे जहां घटना घटी हुई थी। वहां से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की धरपकड़ का पुलिस ने प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस घटनास्थल के बगल में स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज चेक कर बदमाशों के बारे में पता लगाने के लिए प्रयास में जुटी है। घटना के बाबत पीड़ित द्वारा थाने में अज्ञात बदमाशों के बारे में तहरीर दे दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)