रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा सरायमीर रोड पर स्थित असीलपुर रंगीला ढाबे के सामने ट्रक और बाईक की आमने-सामने टक्कर हो गयी जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रंगीला ढाबा के पास जा रहा मोटर सायकिल सवार सरायमीर की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में मोटर सायकिल सवार सारिक पुत्र आरिफ शेख ग्राम निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद की मौके पर मौत हो गई, जबकी दूसरा बाइक पर बैठा व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फरिहा चौकी प्रभारी ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया।