धारदार हथियार से रेता गया है गला, हालत गंभीर आजमगढ़। जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करिया गोपालपुर गांव में पुराने में सफाई कर्मी खून से लथपथ हालत में मिला। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया है। परिजन जब उसे जगाने गये तो उसे खून से लथपथ अचेतावस्था में पाया। गंभीररूप से घायल सफाईकर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जाानकारी के अनुसार लालचंद 45 वर्ष पुत्र हरिलाल निवासी करिया गोपालपुर जो विकास खण्ड लालगंज क्षेत्र के मेहरो जगदीशपुर में सफाई कर्मी पद पर नियुक्त है। बता दें कि रोज की भांति वह भोजन करने के बाद अपने पुराने मकान में सोने चला गया, परिवार के अन्य सदस्य नये बगल के ही नये मकान में रहते हैं। सुबह जब परिजन उसे जगाने के लिए गये तो वह खून से लथपथ अचेत पड़ा हुआ था। उसके गले को धारदार हथियार से रेता गया था लेकिन उसकी सांस चल रही थी। परिजन गंभीर रूप से घायल लालचंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज ले गये, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल देवगांव शशि मौली पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहंुच गये और घटना की जांच में जुट गये।