आजमगढ़: दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह दुष्कर्म के मामले में वांछित युवक को क्षेत्र के एकडंगी गांव से गिरफ्तार कर लिया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के पिता ने बीते एक जून को नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा शिकायत करने पर आरोपी के पिता द्वारा गाली-गलौज करने के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अगवा की गई किशोरी को बरामद कर लिया। पीड़िता से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी। इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र फरार चल रहे थे। मंगलवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि इस मामले का मुख्य आरोपी अरविंद सोनकर क्षेत्र के एकडंगी गांव स्थित पोखरे पर मौजूद है। पुलिस वहां पहुंची और आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस पकड़े गए अरविंद के पिता अशोक सोनकर की तलाश कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)