आजमगढ़: कार व बाइक में टक्कर छात्र की मौत, भाई जख्मी
By -Youth India Times
Thursday, June 16, 2022
0
सिधारी क्षेत्र की समेंदा वर्कशाप के पास हुई दुर्घटना रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाना अंतर्गत समेंदा वर्कशाप के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार बैगनार कार ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा उसका छोटा भाई घायल हो गया। पुलिस ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कार को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जहानागंज थाना क्षेत्र के बरहतिर जगदीशपुर ग्राम निवासी हरेंद्र यादव कोल फील्ड में नौकरी करते हैं। उनके दो पुत्रों में बड़ा अभिषेक यादव (17) हाईस्कूल का छात्र था, जबकि छोटा आशीष (15) कक्षा आठ में पढ़ता है। दोनों भाई शहर स्थित कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ते थे। गुरुवार की सुबह दोनों बाइक से कोचिंग के लिए घर से निकले थे। सुबह करीब 9 बजे समेंदा वर्कशाप के समीप जहानागंज की ओर जा रही बैगनार कार सामने से आ रहे बाइक सवार दोनों भाईयों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आशीष को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता की तहरीर पर सिधारी थाने में वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।