शादी की खुशियां मातम में तब्दील रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के कटहन गांव स्थित पुलिया के समीप मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा की मौत हो गई, जबकि मौसेरा साला गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से घायल के परिवार में आयोजित वैवाहिक खुशियां मातम में तब्दील हो गई। तरवां थाना क्षेत्र के मुरारपुर ग्राम निवासी 23 वर्षीय बलिराम पुत्र हरिकेश राम मंगलवार को अपने पत्नी की मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए सपरिवार मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में आया था। मंगलवार को आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में बारातियों के लिए तैयार किए गए भोजन में पापड़ की कमी होने पर बलिराम अपने मौसेरे साले के साथ बाजार से पापड़ खरीदने के लिए बाइक लेकर सिंहपुर बाजार आया था। रात करीब 9.30 बजे पापड़ खरीद कर दोनों वापस लौट रहे थे। कटहन पुलिया के समीप खरिहानी की ओर से आ रही बस उनकी बाइक से टकराई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पाकर वधू पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही बलिराम ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद रामपुर गांव में आयोजित वैवाहिक रस्म की अदायगी की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक बलिराम तीन भाइयों में सबसे छोटा था। लगभग ढाई वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। पति की मौत से मौसी के घर शादी समारोह में आई मृतक की पत्नी नीलम की हालत विक्षिप्त जैसी हो गई है।