दो भाईयों के बीच तीसरे पक्ष द्वारा असलहा लेकर ललकराने का वीडियो वायरल आजमगढ़। दो भाईयों के बीच आपसी सहमति से चल रहे जमीन बंटवारे के बीच तीसरे व्यक्ति द्वारा असलहा लेकर ललकारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि दोनों भाई आपस में जमीन बंटवारे को लेकर रस्सी लेकर नापा जोखी कर रहे थे। जमीन की मेढ़बंदी करने की प्रक्रिया अभी शुरू भी नहीं हुई थी कि इस बीच तीसरा पक्ष जो मौके पर पहले से था। वह अपनी कमर में कट्टा खोसे हुए उनके साथ-साथ रहा। इसी बीच जब दोनों भाईयों ने जमीन बंटवाने की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया तो तीसरा पक्ष जो कट्टा लिए हुए था उसने अपनी कमर से कट्टा निकालकर अपने हाथ में ले लिया और दोनों भाईयों को मारने के लिए ललकराने लगा। कट्टा हाथ में देख मौके पर अफरा-तफरा मच गयी। हाथ में कट्टा लिए उक्त व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जीयनपुर थाना क्षेत्र के ओलमापुर गांव का है। जहां आज मंगलवार को दो भाईयों के बीच आपसी सहमति से जमीन का बंटवारा चल रहा था कि जिसमें तीसरे पक्ष द्वारा कट्टा निकालकर मारने के लिए ललकारा जाने लगा।