चढ़ा पुलिस के हत्थे गया जेल रिपोर्ट-शिवशंकर मद्धेशिया आजमगढ़। फेसबुक पर राजनैतिक दल विशेष को गाली देना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उक्त युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला अतरौलिया थाना क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर अतरौलिया थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में उक्त अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जानकारी के अनुसार मो0 इस्लाम हुसैन पुत्र शमीम अंसारी निवासी ग्राम तपनी थाना गड़वार जनपद बलिया हाल पता सरैया रत्नावे थाना अतरौलिया द्वारा सोशल मीडिया पर राजनैतिक दल विशेष के खिलाफ अपनी फेसबुक आईडी पर गाली गुप्ता देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद विभिन्न वर्गों के बीच तनाव व विवाद उत्पन्न होने की स्थिति पैदा होने की प्रबल संभावना को देखते हुए थानाध्यक्ष अतरौलिया मदन कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आज सुबह करीब 8 बजे थानाध्यक्ष अतरौलिया द्वारा अपने सहयोगियों संघ उक्त युवक के घर पर दबिश देकर उसको घर से गिरफ्तार कर लिया गया।