आजमगढ़: पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

Youth India Times
By -
2 minute read
0

योग शिक्षक हरिप्रसाद ने आर्थराइटिस गठिया जैसी असाध्य बीमारियों को योग से ठीक करने के बताये उपाय

नंद एकेडमी महिला महाविद्यालय के चेयरमैन ने आंगतुक जनों के प्रति प्रकट किया आभार

आजमगढ़: नंद एकेडमी महिला महाविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का आज समापन हो गया। समापन का दिन गीतकार वैभव वर्मा एवं एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ के वरिष्ठ दंत चिकित्सा डॉ ज्ञानेंद्र कुमार एवं योग शिक्षक हरिहर प्रसाद के नाम समर्पित था। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक एवं चेयरमैन मां सरस्वती के चित्र पर ज्योतिपुंज जला कर उक्त कार्यक्रम की सरस्वती वंदना के साथ शुरुआत की तत्पश्चात योग शिक्षक हरिप्रसाद ने आर्थराइटिस गठिया जैसी असाध्य बीमारियों को योग से कैसे ठीक कर सकते हैं के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने दांत में होने वाली सामान्य बीमारियों के कारण एवं निवारण के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। गीतकार वैभव वर्मा ने अपने गीतो से संपूर्ण माहौल को सराबोर कर दिया, समस्त योगनिष्ठ उनके गीत संगीत का आनंद उठाएं।

अंत में संस्था के चेयरमैन कृष्णा नंद यादव ने सभी आगंतुक जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मां सरस्वती के इस पावन मंदिर में गुरु शिष्य की परंपरा को कायम रखते हुए अगले वर्ष पुनः इसी तरह के कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के अभिभावकों एवं छात्राओं से अनुरोध किया कि शिक्षा के साथ-साथ सरकार की मंशा के अनुरूप अन्य तरह की सामाजिक गतिविधियों एवं करिकुलर एक्टिविटीज को भी समस्त बच्चों को शिक्षा के दूसरे अध्याय के रूप में जानना अति आवश्यक है। उनके लिए इस तरह के आयोजनों को करके विद्यालय की छात्राओं एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रमों के माध्यम से करिकुलर एक्टिविटीज में पारंगत होने का संदेश दिया जा रहा है। अंत में समस्त आगंतुकों अरुण, ज्ञान प्रकाश ग्राम प्रधान रहुआ, श्याम कन्हैया एवं अंतिम चरण में आगंतुक जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन घोषणा की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025