आजमगढ़: रात भर झलक दिखलाती रही बिजली रानी

Youth India Times
By -
0

सुबह से लेकर पूरी रात बेहाल रहे कई मुहल्ले के लोग

मुख्यमंत्री का 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति का दावा फुस्स
रिपोर्ट-धीरेन्द्र सिंह ‘धीरू’
आजमगढ़। सूबे के मुख्यमंत्री का 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति का दावा जिले में फुस्स हो गया है। मंगलवार को पूरे दिन ‘झलक दिखला जा’ का क्रम चलता रहा और लोग बेहाल होकर कोसते रहे।
मंगलवार की सुबह से बिजली आपूर्ति रुक-रुककर होती रही। वहीं शाम होते ही बिजली आपूर्ति केवल 5-10 मिनट देकर काट दी जा रही थी। भीषण गर्मी व उमस से शहर समेत ग्रामीण अंचल के पुरुष, महिलाएं व बच्चे बेहाल नजर आए। सबसे बुरी स्थिति तो रात के समय रही। जब थोड़ी देर के लिए बिजली आपूर्ति देकर लंबे समय तक काट दी जा रही थी। इसके चलते लोग पूरी रात करवटें बदलते रहे। वहीं दूसरी तरफ बिजली आपूर्ति न होने से पानी की समस्या भी खड़ी हो गई। बिजली आपूर्ति न होने से शहर के पुरानी सब्जीमंडी, कटरा, दलसिंगार, बदरका, गुरुटोला, खत्रीटोला, पांडेबाजार आदि मुहल्ले प्रभावित रहे। बिजली विभाग के जेई ने बताया कि ओवरलोडिंग के कारण आपूर्ति बाधित हो रही है। समस्या को हल करने के लिए लाइन स्टॉप प्रयासरत है। जल्द आपूर्ति सामान्य हो सकती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)