भाई के संदेह जताने पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह गांव में पिछले डेढ़ दशक से अपनी ससुराल में रह रहे 40 वर्षीय युवक की लाश मंगलवार की सुबह कमरे में दुपट्टे के सहारे लटकती मिली। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के भाई द्वारा संदेह जताने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर निवासी 40 वर्षीय सदन कुमार पुत्र सूरजबली की शादी देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह ग्राम निवासी राम लखन राम की पुत्री पुष्पा के साथ हुई थी। श्वसुर रामलखन के कोई पुत्र न होने के चलते सदन राम लगभग 16 वर्षों से अपनी पत्नी व पांच बच्चों के साथ ससुराल में रहता था। बताते हैं कि सोमवार की रात भोजन के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया जबकि पत्नी व बच्चे अलग स्थान पर सोए। मंगलवार की सुबह काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो पत्नी उसे जगाने गई। आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुष्पा ने दरवाजे के झरोखे से अंदर झांका तो उसके मुंह से चीख निकल गई। अंदर कमरे में पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे सदन राम का शव लटक रहा था। आनन-फानन कमरे का दरवाजा तोड़कर निर्जीव पड़े सदन को नीचे उतारा गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी गई। सूचना पाकर परिजनों संग भाई की ससुराल पहुंचे मृतक के बड़े भाई मदन राम ने मौत पर संदेह जताते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन बेटी व दो बेटे बताए गए हैं।