आजमगढ़। बरदह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल में रह रही एक छात्रा के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया। छात्रा के विरोध करने पर तमंचा तान दिया था। ननिहाल में रह रही छात्रा के माता पिता बाहर रहते हैं। वह ननिहाल में रह कर पढ़ाई करती है वह कक्षा नौ की छात्रा है। तीन दिन पूर्व गांव में ननिहाल आए एक व्यक्ति सहित दो लोगों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता घर पहुंच कर परिजनों नो को जानकारी दी। परिजन पूछने गए तो आरोपी व उसके परिवार के लोगों ने धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद सहित दो लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।