आजमगढ़। दीदारगंज थाना की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह अतरौलिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में छापेमारी कर गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिला प्रशासन की संस्तुति पर अतरौलिया थाना क्षेत्र के हरदिया ग्राम निवासी सुनील यादव पुत्र केशव प्रसाद यादव के खिलाफ दीदारगंज थाने की पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी लुक-छिप कर अपने घर पर रह रहा है। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने आरोपी सुनील यादव के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।