निदेशालय से किये गए संबद्ध, जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र आजमगढ़। जिला पंचायती राज अधिकारी आजमगढ़ को निदेशालय में संबद्घ कर दिया गया है। हालांकि आचार संहिता लगने के कारण इन्हें अभी तक रिलीव नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि निदेशालय से इनका स्थानांतरण काफी पहले ही हो चुका था। चुनाव से कुछ दिन पूर्व इन्हें सचिवालय में ही संबद्घ कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने कार्यों में लापरवाही मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा था। गांवों के विकास में जिला पंचायती राज विभाग की अहम भूमिका है। यदि अधिकारी ही यहां उदासीन हो जाए तो गांवों का विकास संभव नहीं है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कार्यों में लापरवाही मिलने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। जिसे शासन को भेजी जानी थी। उसी बीच निदेशालय से डीपीआरओ लालजी दुबे का स्थानांतरण कर दिया गया। काफी दिनों तक इन्हें रिलीव नहीं किया गया। इसके बाद निदेशालय ने इन्हें वहीं कार्यालय में ही संबद्घ कर दिया। तब तक लोकसभा उपचुनाव की घोषणा हो गई। इसके बाद आचार संहिता लग गया। जिससे इन्हें अभी तक रिलीव नहीं किया जा सका। अब जिला प्रशासन चुनाव आयोग को पत्र भेजा है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद ही इन्हें रिलीव किया जा सकेगा।