आजमगढ़: घर-घर पहुंचे धर्मेन्द्र, मांगा समर्थन और आर्शीवाद
By -Youth India Times
Wednesday, June 22, 2022
0
आजमगढ़। लोकसभा उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक रखी है। वह इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने घर घर जनसंपर्क कर लोगों से अपने लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा। आजमगढ़ सदर लोकसभा चुनाव को लेकर 23 जून को मतदान होना है ऐसे में हर प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार को लेकर कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रहा है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने शहर के सर्फुद्दीनपुर, हरवंशपुर, रेलवे स्टेशन सहित कई मोहल्लो में लोगो के घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान कृष्णानंद यादव, सच्चिदानंद यादव एवं डॉ ज्ञानेंद्र कुमार यादव के आवास पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा आजमगढ़ की समस्त जनता का बहुत प्यार दुलार मिला है, उससे मैं गौरवान्वित हूं। इस दौरान सरफुद्दीनपुर की महिलाओं ने अपने उनको तिलक लगाकर उनके जीत की कामना करते हुए बहुत-बहुत बधाई दिया। जनसंपर्क के दौरान धर्मेंद्र यादव के साथ मास्टर राजेंद्र, सत्येंद्र, चंद्रदीप, वीरेंद्र यादव, मनोज यादव, प्रेमचंद यादव, उमाशंकर यादव, हंसराज यादव, नौसाद खान व शमशाद खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।