रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर कस्बे के अमिलो स्थित बाग में गुरुवार को पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते समय गिरकर घायल हुए 11 वर्षीय बालक ने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने इलाके के रहने वाले एक युवक पर मृत बालक को आम का लालच देकर पेड़ पर चढ़ाने का आरोप लगाया है। मुबारकपुर कस्बे के अमिलो मोहल्ला निवासी 11 वर्षीय रोशन पुत्र गुड्डू राजभर को गुरुवार की शाम मोहल्ले का ही एक युवक आम देने का लालच देकर उसे बगीचे में ले गया और फल तोड़ने के लिए उसे पेड़ पर चढ़ा दिया। बताते हैं कि फल तोड़ते समय बालक का संतुलन बिगड़ा और वह पेड़ से गिरकर घायल हो गया। यह देख वहां मौजूद युवक मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने बाग में घायल पड़े बालक को देख इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। आनन-फानन उसे उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर शाम उसने दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि अमिलो मोहल्ले के रहने वाले युवक ने बालक को आम का लालच देकर पेड़ पर चढ़ाया था, जिसकी वजह से बालक की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मुबारकपुर थानाप्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि घटना की छानबीन कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में मृत बालक के घर कोहराम मचा हुआ है।