आजमगढ़: पांचों विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे धर्मेन्द्र यादव

Youth India Times
By -
0

मतदाताओं से की मुलाकात, चुनाव में समर्थन के लिए दिया धन्यवाद

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने आज लोकसभा सदर की पांचों विधानसभाओं में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की। हर विधानसभा में समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया। धर्मेन्द्र यादव ने लोगों से मिल लोकसभा उपचुनाव में दिये गये समर्थन के बावत लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान वे छतवारा, मेंहनगर, खरियानी, चक्रपानपुर, इटौरा, सठियांव, मुबारकपुर, जीयनपुर, सगड़ी, बनकट आदि बाजारों में आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में दिए गए प्यार, स्नेह, आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया। लखनऊ जाने से पहले अपने कार्यकर्ता राजबहादुर यादव एडवोकेट के घर से होते हुए पूर्व मंत्री बलराम यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, नफीस अहमद के घर एवं पार्टी के कार्यकर्ता करुणा कांत मौर्या के घर से होते हुए छतवारा मोड़ पर इरफान भाई के घर से होते हुए ऊंची गोदाम मेहनगर बाजार में खरिहानी बाजार में चक्रपानपुर बाजार में इटोरा मोड़, करणपुर रामदुलार राजभर के घर से होते हुए सठियांव चौराहे पर फिर मुबारकपुर बड़ी अर्जेंटी से जमीअतुल अशरफिया स्कूल में नाजिम से आशीर्वाद लेकर सगड़ी बनकट होते हुए लोगों से धन्यवाद ज्ञापित कर लखनऊ को रवाना हो गये।
बताते चलें कि आजमगढ़ लोकसभा सदर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ 312768 मत पाकर विजई घोषित हुए। सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 304089 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे। इसी तरह बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 266210 मत पाकर तीसरे नंबर के लिए संतोष करना पड़ा। सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव नजदीकी मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ से 8679 मतों से पराजित हो गये।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)