आजमगढ़: प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, June 21, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात निजामाबाद थाना क्षेत्र के दत्तात्रेय धाम इलाके में बहाने से ले जाकर प्रेमिका की हत्या करने का प्रयास करने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर स्थित कांशीराम कालोनी में रहने वाली सरवरी बेगम के पति की मौत हो चुकी है। विधवा जीवन व्यतीत कर रही फरवरी का कालोनी में रहने वाले बिहार प्रांत निवासी युवक से प्रेम संबंध प्रगाढ़ हो गया और दोनों पति-पत्नी की तरह एक साथ रहने लगे। बताते हैं कि शनिवार को दोनों ने कोर्ट मैरिज करने के लिए आवेदन किया लेकिन कागजी कार्यवाही पूरी न होने पर उस दिन इनकी शादी रजिस्टर्ड नहीं हो सकी। रविवार को दिन में प्रेमी अपनी प्रेमिका सरवरी बेगम को कपड़ा दिलाने के बहाने बाइक पर बैठा कर ले गया और पूरे दिन घुमाते हुए उसे निजामाबाद थाना क्षेत्र के दत्तात्रेय धाम की ओर ले गया। इसी दौरान सरवरी को शौच महसूस हुआ और वह जैसे ही बाइक से उतर कर तमसा नदी की ओर बढ़ी तभी मौका पाकर प्रेमी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर प्रेमी मौके से फरार हो गया।बुरी तरह घायल महिला को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पाकर सरवरी बेगम की पुत्री गुलफशां पत्नी परवेज आलम निवासी जाफरपुर पखियाना थाना सिधारी अस्पताल पहुंची। उपचाराधीन मां की हालत देख वह बदहवास हो गई। स्थिति सामान्य होने पर उसने निजामाबाद थाने में हमलावर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि हमलावर प्रेमी जाफरपुर स्थित अपने आवास पर मौजूद है। पुलिस तत्काल आवास पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदरुद्दीन पुत्र मोहम्मद नसीरुद्दीन बिहार प्रांत स्थित नवादा जिले के बुंदेलखंड थाना अंतर्गत भदौनी नवादा का निवासी बताया गया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।