मौके पर सीओ सिटी सहित पुलिस पहुंची आजमगढ़। अब महिलाओं का सुबह टहलना भी खतरे से खाली नहीं रह गया है। घटना सिधारी थाना के नरौली मोहल्ले की है। जहां अलसुबह उच्चकों ने टहलने निकली महिला की गले से चेन काट लिया। जानकारी के अनुसार राधा सोनकर पत्नी दिलीप सोनकर रोज की भांति आज मंगलवार की सुबह टहलने के लिए निकली थी। वह हरबंशपुर से टहल कर नरौली की तरफ वापस आ रही थी। इस दौरान करीब 5:45 बजे बाइक सवार उचक्के ने रामा हॉस्पिटल के उत्तरी गेट के पास मोटरसाइकिल से आए उचक्के ने उनके गले से सोने की चेन को काट लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उचक्के ने चेन को काटने के बाद हाथ में स्टाइलिश तरीके से उछालते हुए पॉकेट में रख लिया। जब महिला द्वारा शोर मचाया गया आगे मोहल्ले वासियों ने उक्त मोटरसाइकिल सवार को घेर लिया। मोटरसाइकिल सवार ने यह बहाना करते हुए कि एक्सीडेंट हो गया है लोग मुझ को मार डालेंगे मुझे जाने दीजिए, इतना कह कर वहां से भाग गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीओ सिटी सहित मुकामी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित से घटना के बाबत जानकारी ली और मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे के हिसाब से जांच में जुट गई।