आजमगढ़: शादी का दबाव बनाने के लिए टंकी पर चढ़ी युवती
By -Youth India Times
Saturday, June 11, 2022
0
हो गई बेहोश, सिपाही और स्थानीय लोगों ने उतारा नीचे आजमगढ़। बिंद्रा बाजार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो के पहीलेपुर बस्ती की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती शनिवार को पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई और जान देने की धमकी देने लगी। पूछने पर बताया कि उसकी शादी मनमुताबिक नहीं की जा रही है। युवती अपने परिवार पर विवाह का दबाव बनाने के लिए मां अगवानी के स्थान के पीछे बड़े पोखरे पर बनी पानी की टंकी पर शनिवार की दोपहर किसी समय चढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर में युवती को गांव के ही कुछ लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़ते हुए देखा तो अगल-बगल के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और युवती से पूछताछ कर उसे मनाने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय लोगों के सहयोग से युवती को किसी तरह मना कर नीचे आने के लिए कहा गया और उसे बार-बार उसकी मां द्वारा उसकी सारी मांगे माने जाने का आश्वासन भी दिया गया। मां के द्वारा उसकी सारी बात मानने का आश्वासन किया गया और जैसे ही वह पानी की टंकी की ऊंचाई से नीचे की ओर उतरना शुरू की कि तभी वह बीच रास्ते में ही ऊंचाई से नीचे की ओर देखकर बीच रास्ते में ही वह बेहोश हो गई। इसी बीच डायल हंड्रेड के सिपाही और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर युवती को उठाकर नीचे लाए और उसे पानी का छींटा मारा गया तब जाकर होश में आ सकी। वहीं इस दौरान प्रकरण की जानकारी होने के बाद देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मामला आग की तरफ चारों तरफ फैल गया तो लोगों का हुजूम हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही मौके पर गंभीरपुर फोर्स एसआइ बंसराज सिंह और थानाध्यक्ष गंभीरपुर रामप्रसाद बिंद भी पहुंच गए। लड़की और उसकी मां को न्याय दिलाने की बात पुलिसकर्मियों द्वारा कही गई।