आजमगढ़: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला दुराचारी धराया
By -Youth India Times
Tuesday, June 07, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज थाने की पुलिस में अश्लील वीडियो बनाकर लड़की को ब्लैकमेल करने वाले दुराचारी युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दीदारगंज क्षेत्र की रहने वाली किशोरी का आरोप है कि बीते 3 जून की रात वह शौच के लिए घर के बाहर जा रही थी। उसी दौरान नौहरा ग्राम निवासी अरमान पुत्र दिलशाद ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश किया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दीदारगंज पुलिस ने मंगलवार की सुबह आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।