आजमगढ़: दहेज प्रताड़ना में 10 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
By -Youth India Times
Monday, July 25, 20221 minute read
0
दहेज में तीन लाख रूपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप मुबारकपुर कस्बे के पुरानी बस्ती का मामला आजमगढ़। मुबाकरपुर कस्बा में दहेज मेें तीन लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़िता के पिता ने पति सहित 10 लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुबारकपुर के पुरानी बस्ती निवासी शेर मुहम्मद पुत्र स्व. हाजी कमरूलहक की बेटी सबीहा कौर की शादी छह साल पूर्व पूरा सोफी मुहल्ला निवासी मुहम्मद सादाब पुत्र रेयाज के साथ हुई थी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि शादी के बद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में तीन लाख की मांग करने लगे। किसी तरह से उसने तीन लाख रुपये दिए। इसे बाद फिर लोगों की और रूपये की मांग की जाती रहीं। मांग पूरी न करने पर उसके पति समेत अन्य परिजन तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। इतना ही मायके से पैसा न लाने सबीहा कौर को गला दबा कर मारने के प्रयास किया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद सादाब पुत्र रेयाज, रेयाज अहमद पुत्र सईद, मो. सउद पुत्र रेयाज, मुसर्रत जहां पत्नी रेयाज अहमद, शहरबानो, शमीमा बानो पुत्री रेयाज आदि के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।