यूपी के 12 जिलों के 501 केंद्रों पर होगी लेखपाल भर्ती परीक्षा, गाइडलांइस जारी

Youth India Times
By -
1 minute read
0

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
लखनऊ। राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 31 जुलाई को 12 जिलों के 501 केंद्रों पर होगी। इसमें 2.47 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयेाग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश सोमवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी जिलों में केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा प्रात: 10 से 12 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र upsssc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रवेश पत्र पर परीक्षा संबंधी सभी जानकारियां दी गई हैं और इसके आधार पर तैयारियों के साथ परीक्षार्थियों को पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए शुल्क जमा करने की सुविधा 31 जुलाई तक दे दी गई है। पहले 24 जुलाई तक जमा करने की तिथि निर्धारित की गई थी। उन्होंने कहा है कि परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 5, April 2025