आजमगढ़ : फरिहा पुलिस चौकी के 12 पुलिसकर्मी किए गए लाइन हाजिर
By -Youth India Times
Friday, July 08, 2022
0
3 दिन पहले चौकी प्रभारी भी किए गए थे लाइन हाजिर एसपी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद महकमे में मचा हड़कंप आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी पर तैनात सिपाही हे0का0 जय शंकर यादव, हे0का0 फूलन यादव,का0 अमित तिवारी, का0 सुनील यादव, का0 संतोष गुप्ता , का0 शुभम चौधरी, का0 रामाशीष, का0 रोहित कुमार, का0 अभिषेक चौधरी का0 सुरेश यादव, का0 शशांक पांडेय, हे0का0 इरफान खान को लाइन हाजिर कर दिया गया। तीन दिन पहले फरिहा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, का0 सौरभ को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया था। एसपी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि कहीं न कहीं पूरी फरिहा चौकी के सिपाही भ्रष्टाचार में लिप्त थे ऐसे लोगों के ऊपर इसी तरह कार्रवाई होनी चाहिए।