आजमगढ़: साइबर क्राइम थाना ने वापस कराये 12.50 लाख रूपये
By -Youth India Times
Saturday, July 02, 2022
0
क्रिप्टो ट्रेडिंग व शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लालच देकर इंजीनियर के साथ हुई थी धोखाधड़ी आजमगढ़। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए धोखाधड़ी के शिकार हुए युवक के 12.50 लाख रूपये वापस करा दिये। क्रिप्टो ट्रेडिंग व शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लालच देकर युवक के साथ धोखाधड़ी की गयी थी। बताते चलें कि शिकायतकर्ता पेशे से इंजीनियर अनुज वर्मा ने साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ परिक्षेत्र सूचना दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुझे कॉल करके क्रिप्टो ट्रेडिंग व शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लालच देकर मेरे साथ 12 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी कर लिया है। शिकायतकर्ता के सूचना पर पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनांे का प्रयोग करते हुए साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा बैंक/मर्चेंट गेटवे के नोडल से संपर्क कर वॉलेट/बैंक खातांे में रूपये फ्रीज कराकर शिकायतकर्ता के बैंक खाते में पूरा 12 लाख 50 हजार रूपये (12,50,000.00) रुपये वापस कराया गया।