आजमगढ़: कुन्टू सिंह के दो सहयोगियों सहित 12 अपराधियों के खुली हिस्ट्रीशीट
By -Youth India Times
Friday, July 22, 2022
0
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, बलात्कार, गोवध व चोरी में संलिप्त रहें 12 अपराधियों के विरूद्ध थाना जहानागंज, तरवां, गम्भीरपुर, जीयनपुर, दीदारगंज, सरायमीर, पवई व थाना देवगांव की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा रोहित यादव पुत्र रामचेत उर्फ सीएसएफ भाई सा0 भिखमपुर, जहानागंज (लूट), सुनिल यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव सा0 सरायभादी, तरवां (थाने का टापटेन अपराधी, हत्या का प्रयास), अभिषेक राय उर्फ बच्चा राय पुत्र कृपाशंकर राय सा0 अमौड़ा, गम्भीरपुर (हत्या), सुरेन्द्र यादव पुत्र ईशा उर्फ ईश्वर यादव सा0 धुसवा तेज पालपुर, जीयनपुर (माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह गिरोह का सदस्य, रंगदारी), फेसल पुत्र अनवर सा0 अतरकच्छा, जीयनपुर (माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह गिरोह का सदस्य, बलात्कार), चन्द्रजीत चौहान पुत्र लालधारी चौहान सा0 गुवाई, दीदारगंज (हत्या), मु0 हारिस उर्फ सद्दाम पुत्र इरसाद सा0 बखरा, सरायमीर (गौवध), मु0 जकी पुत्र इन्तसार अहमद सा0 छित्तेपुर, सरायमीर (लूट), संदीप गिरी पुत्र उपेन्द्र गिरी सा0 बखरिया, पवई (चोरी), सलमान पुत्र गुलशाद सा0 बैरीडीह, देवगांव (गोकशी), सुफियान उर्फ सुफ्फन पुत्र मुमताज सा0 बैरीडीह, देवगांव (गोकशी), रिजवान पुत्र मुमताज उर्फ सुफ्फन सा0 बैरीडीह, देवगांव (गोकशी) की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।