आकाशीय बिजली का कहर, 12 मरे

Youth India Times
By -
2 minute read
0

यूपी के कई जिलों में हुई बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत
लखनऊ। बुधवार को यूपी के कई जिलों में ऐसी बारिश हुई कि पहली बार लगा कि मानसून के बादल बरसे हैं। भीषण गर्मी और उमस से उकताए लोगों को राहत मिली। तन के साथ मन भी खूब भीगा। हालांकि, इस दौरान प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। इसमें बांदा में तीन, फतेहपुर में दो, महोबा-चित्रकूट एवं देवरिया व सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, बलरामपुर और रायबरेली में एक-एक की जान चली गई। दूसरी तरफ पानी की फुहारें जब खेतों पर पड़ीं तो किसानों के चेहरे चमक उठे। अगले चार-पांच दिन मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। मानसून पूरी लय में रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर पिछले कुछ दिनों से निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा था। इसका असर मंगलवार की रात से लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दिखाई देने लगा था। रात से ही कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। सुबह होते-होते पूरे प्रदेश के ऊपर बादलों ने डेरा जमा लिया था जो दोपहर होते ही ये बरस पड़े। राजधानी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक सुबह 8.30 से लेकर शाम सात बजे तक पूरे उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिस उरई में दर्ज की गई। वहां 62 मिलीमीटर पानी बरसा। वहीं लखीमपुर खीरी में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। तीसरे नम्बर पर लखनऊ रहा। यहां 52.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। कानपुर में 45.0, बहराइच और गाजीपुर में 27.6, बाराबंकी में 22, हमीरपुर में 25 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। बरेली में 8.6, पीलीभीत में 12, बदायूं में 6 और शाहजहांपुर में 4 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा सीतापुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर में बारिश रिकार्ड की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 5, April 2025