आजमगढ़: मार्निंग रेड में विद्युत चोरी करते मिले 12 लोग, एफआईआर दर्ज
By -Youth India Times
Thursday, July 28, 2022
0
2.31 लाख रुपये मौके से वसूला राजस्व 48 बकायेदारों का काटी विद्युत लाइन, 8 का बढ़ाया विद्युत अधिभार आजमगढ़। विद्युत विभाग द्वारा मॉर्निंग रेड अभियान में चेकिंग कर 12 व्यक्तियों के विरुद्ध चोरी से विद्युत उपभोग करने में मुकदमा दर्ज कराया गया वहीं 8 घरों में एसी लगे होने के कारण विद्युत भार बढ़ाया गया। जबकि 48 बकायेदार उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन डिस्कनेक्ट की गई और मौके पर 2.31 लाख की राजस्व वसूली की गई। गुरुवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल द्वितीय आजमगढ़ सैयद अब्बास रिजवी एवं पुलिस प्रवर्तन दल, विद्युत विभाग की टीम एवं सुल्तानपुर जनपद की अखंडनगर थाने की पुलिस द्वारा आजमगढ़ सीमा पर स्थित कलान एवं बेलवाई गांव में मॉर्निंग रेट की गई। इस दौरान कुल 95 कनेक्शनों की जांच की गई जिसमें 12 व्यक्ति चोरी से विद्युत उपयोग करते हुए पाए गए उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया वहीं 8 घरों में एसी लगा पाया गया जिस पर उनके संयोजनों का भार बढ़ाया गया जबकि 48 बकायेदार उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन काटी गई। टीम द्वारा मौके पर ही 2.31 लाख की राजस्व वसूली की गई। इस मार्निंग रेड कार्यवाही में अधीक्षण अभियंता के साथ रामपाल सिंह यादव अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चतुर्थ, विनोद कुमार उपखंड अधिकारी फूलपुर, सत्य कुमार उपखंड अधिकारी पवई, राधेश्याम यादव उपखंड अधिकारी सरायमीर, एसएन सिंह उपखंड अधिकारी माहुल, निखिल शेखर सिंह अवर अभियंता, आशुतोष कुमार अवर अभियंता, मनोज कुमार अभियंता, राकेश यादव प्रभारी प्रवर्तन दल के साथ अन्य कर्मचारी और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा। इसी क्रम में विनोद कुमार उपखंड अधिकारी फूलपुर, मनोज यादव सहायक अभियंता मीटर विद्युत परीक्षण खंड चतुर्थ एवं निखिल शेखर सिंह अवर अभियंता की टीम द्वारा सुभाष गुप्ता पुत्र सोमारू गुप्ता निवासी जगदीशपुर फूलपुर के आइसक्रीम प्लांट पर जांच की गई वहां लगे मीटर से छेड़छाड़ करना पाया गया जिस पर सुभाष गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। अधीक्षण अभियंता सैयद अब्बास रिजवी ने बताया कि मॉर्निंग रेट का कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। उपभोक्ता विभाग का सहयोग करें और जो लोग नया कनेक्शन प्राप्त करना चाहते हैं वह जनसेवा केंद्र पर आवेदन कर कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं और लोड बढ़वाने की कार्यवाही भी कर सकते हैं।